WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) | और रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए कालू लामा (मृत) गिरोह के अपराधी शुभम विश्वकर्मा को एटीएस पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक, एटीएस की टीम ने शुभम विश्वकर्मा को शनिवार रात हरमू रोड स्थित मुक्ति धाम के पास से पकड़ा है। पकड़े गये अपराधी से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी 2022 को मोरहाबादी मैदान के पास अपराधी कालू लामा पर लव कुश शर्मा गिरोह के अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। कालू लामा के गर्दन में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि दूसरे अपराधी शुभम विश्वकर्मा को गंभीर हालात में रिम्स भर्ती कराया गया था।