WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जमशेदुपरी। आदित्यपुर पुलिस ने शनिवार देर रात ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ मुस्लिम बस्ती के आसपास विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इसमें दो ड्रग पैडलर समेत 9 लोगों को ब्राउन शुगर के कारोबार में लिप्त होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। सभी से थाना में पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि वे इस कारोबार के जड़ तक पहुंचना चाहते हैं, जिसके लिए स्थानीय लोगों से सहयोग मिल रहा है। उन्होंने नशे के कारोबार को मिटाने के उद्देश्य से जिले के शीर्ष पदाधिकारियों के निर्देश पर एक टीम बनाकर इस अभियान को शुरू किया है, जो निरंतर जारी रहेगा।