पाकुड़ । पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के नामोंपाड़ा स्थित बजरंगबली मंदिर के सामने राधानगर थाना में पदस्थापित एएसआई धर्मेन्द्र नाथ साहा के बंद घर का ताला तोड़कर रविवार देर रात चोरों ने 3 लाख नगद सहित लाखों का ज़ेवरात लेकर रफू चक्रर हो गए।बताया जा रहा है कि एक ही जगह पर दो भाइयों का मकान है।जहां धर्मेन्द्र नाथ साहा एएसआई सावन की ड्यूटी के लिए देवघर प्रतिनियुक्त है इधर धर्मेन्द्र एएसआई की पत्नी अपने बच्चे के साथ रविवार को घर का ताला बंद करके अपने मायके गयी हुई थी।इसी बीच चोरों ने अहले सुबह करीब 4 बजे घटना को अंजाम दिया।
घटना जानकारी को लेकर एएसआई धर्मेन्द्र के भाई स्पेशल ब्रांच के ज्ञानेन्द्र साहा ने बताया कि चोरी की घटना के समय मैं अपने घर पर था,चोरों ने मेरे घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया तो मुझे भनक लगी मैने तुरंत पुलिस को सूचना दी तब तक चोरों ने चोरी करके भाग गए थे।उधर घर वालों को चोरी की घटना की जानकारी देकर बुलाया गया तो पता चला कि घर के आलमीरा में रखे नगद सहित जेवरात की चोरी हो गयी करीब करीब 7 से 8 लाख की चोरी की गई है।
सूचना मिलते ही पर प्रभारी थाना प्रभारी विनोद कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर घटना की जानकारी लिया।फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।