पूर्वी चंपारण।जिले के झरोखर थाना क्षेत्र में शराब के विरूद्ध छापेमारी करने गयी उत्पाद पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।जिसमे होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गयी है।घटना सोमवार की देर रात झरोखर बम बाजार के पास की है।मृतक होमगार्ड जवान जितना थाना क्षेत्र के रेगनिया गांव निवासी ह्रदय नारायण राय है,जो घोड़ासहन उत्पाद चेक पोस्ट पर तैनात थे।
उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि घोड़ासहन अंचल के झरोखर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बम बाजार के समीप शराब की सूचना पर उत्पाद पुलिस की घोड़ासहन चेक पोस्ट पदाधिकारी व पुलिस बल छापेमारी करने गयी थी।जहां एक बाइक चालक को शराब के नशे व शराब के साथ पकड़ा गया।इसी बीच पास के गांव के दो सौ लोगो ने उत्पाद टीम पर लाठी डंडा से हमला कर दिया।जिसमें टीम के कई लोगो को चोट लगी है।वही होमगार्ड के एक जवान ह्रदय नारायण राय को गंभीर चोट पहुंची,जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद पुलिस पूरे क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।