पलामू । जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के मनहूं गांव में एक सौतेली मां ने अपने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। यह घटना सोमवार की रात की है।
मनहूं गांव के लालमोहन यादव की पहली पत्नी की मौत सांप काटने से करीब एक दशक पहले हो गयी थी । पहली पत्नी से दो लड़के थे, जिसमें मृतक विवेक बड़ा था। उसने दूसरी शादी पिपरा थाना क्षेत्र के दलपतपुर की काजल देवी से की। काजल से दो लड़कियां हैं। लालमोहन ड्राइवरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। ग्रामीणों ने बताया कि काजल सौतेले बेटों से काफी डाह रखती थी और बच्चों से अक्सर झगड़ा भी करती थी। उसे खुद की कोख से बेटा न होने का भी मलाल रहता था ।
थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि विवेक (11) की हत्या के पूर्व भी उसने विवेक को एक बार हंसुआ से काट दिया था। इस घटना के बाद लालमोहन ने विवेक को अपनी बहन के पास पहुंचा दिया था, जहां रहकर उसकी पढ़ाई होती थी लेकिन काजल ने पति से झगड़ा करके विवेक को फिर घर वापस बुलवा लिया और उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया। हत्या से पहले सौतेली मां विवेक की रॉड से पिटाई की और उससे भी जी नहीं भरा तो फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद काजल ने बेटे के शव को गड्ढे में फेंक दिया।
पुलिस ने हत्यारोपित मां को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटनास्थल से खून से सना हुआ गमछा एवं विवेक के कपड़े को भी बरामद किया है। पुलिस हत्यारोपित से पूछताछ कर रही है ।