रांची । पिठौरिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। केंद्रीय सरना समिति के बैनर तले मंगलवार को छात्राओं के परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए थाना का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की।
सैकड़ों ग्रामीण पारंपरिक हरवे हथियार के साथ थाना पहुंचे। बाद में शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिठौरिया थाना से लेकर निश्चल मेमोरियल हाई स्कूल जहां पर घटना घटी तक जुलूस की शक्ल में शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजकुमार यादव ने ग्रामीणों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े थे। बाद में प्रशासन के तरफ से बताया गया कि आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
पंचायत के मुखिया राजकिशोर मुंडा ने कहा कि गांव की तीन बच्चियां निश्चल मेमोरियल हाई स्कूल में पढ़ने जाती हैं। वहां के शिक्षक रनथु मिश्रा उर्फ जगन्नाथ मिश्रा कई महीनों से बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता था। इस तरह की घटना सोमवार को भी विद्यालय में घटी। बाद में बच्चियां परिजनों को इसकी पूरी जानकारी दी। इसके बाद थाना में आवेदन देकर आरोपित शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।
मौके पर पहुंचे केंद्रीय सरना समिति सदस्य के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि आदिवासी बच्चियों के साथ लगातार इस तरह की घटना घट रही हैं। मुख्यमंत्री से मिलकर इस पर जल्द ही एक कानून बनाया जाएगा ताकि ऐसे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। मामले को लेकर थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।