खूंटी। कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटू जंगल में गत तीन जून को एचईसी के कर्मचारी और जमीन कारोबारी रंजीत उर्फ रतिया नगडुवार की हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल रमेश खोया को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी तुपुदाना थाना क्षेत्र के चितवादाग निवासी पुनई खोया का बेटा है। उसके पास से नाइन एमएम की देसी पिस्टल बरामद की गई है। खूंटी में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि एचईसी कर्मी रंजीत की हत्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल अपराधी रमेश खोया लोधमा रेलवे स्टेशन के आसपास भ्रमणशील है और गिरफ्तारी के डर से बाहर भागने की फिराक में है। एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लोधमा स्टेशन के पास से रमेश खोया को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध देसी पिस्टल को भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि जमीन बिक्री के रुपये के लेनदेन से उत्पन्न विवाद के कारण उसने अपने साथी बरना बाखला के साथ मिलकर रंजीत उर्फ रतिया नगडुवार की हत्या कर दी थी। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार रमेश खोया के विरुद्ध पहले भी नगड़ी थाने में धारा 302/34 भादवी 27 आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए के तहत मामला दर्ज है।