रांची। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान एवी होमकर ने कहा कि झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले 16 जुलाई से 24 जुलाई के दौरान एटीएस की टीम ने झारखंड के पांच प्रमुख आपराधिक गिरोहों के 109 ठिकानों पर छापेमारी की।
इस दौरान एटीएस ने विभिन्न गिरोहों के 80 लोगों का सत्यापन किया। इस क्रम में 45 संदिग्धो से पूछताछ किया गया। एटीएस की टीम ने अलग-अलग आपराधिक गिरोहों से जुड़े 10 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। इसके अलावा 36 लोगों को बेल बॉन्ड पर छोड़ा है। होमकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि अमन श्रीवास्तव, अमन साहू, अमन सिंह, प्रिंस खान और कालू लामा के ठिकानों पर एटीएस की टीम ने रेड किया। उन्होंने बताया कि एटीएस ने इस दौरान अमन साहू गिरोह के चंदन साव, बॉबी साव, सोनू कुमार, वारिश अंसारी और राजन कुमार एवं अमन श्रीवास्तव गिरोह के ऐजाज अंसारी, मिंकु खान तथा कालू लामा गिरोह के रोहित मुंडा, अभिषेक मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पांच पिस्टल, एक रिवाल्वर, 49.83 लाख रुपये नकदी, आठ गोली, दो मैगजीन, एक स्कॉर्पियो, दो बाइक 14 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि एटीएस की ओर से संगठित अपराध का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है एवं जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए उनके विरुद्ध एटीएस की कार्रवाई सख्ती के साथ जारी रहेगी। संगठित अपराध में शामिल किसी भी बदमाश तथा उनको शरण देने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जायेगा।