कोडरमा। जिला प्रशासन की पहल से जिले वासियों को लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। चाहे सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर देना या कैंप व शिविर के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना। जिला प्रशासन की पहल से और इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन कर जिलेवासियों को आंख से संबंधित परेशानियों की जांच कर उसका समुचित इलाज किया जा रहा है और जिन मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है, उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवारा में भर्ती करवा कर जिले के चिकित्सकों एवं नर्सों के द्वारा बेहतर देखभाल की जा रही है।
जिले के चिकित्सकों व नर्स के द्वारा बेहतर चिकित्सा पाकर मरीजों ने अपना अनुभव साझा किया। वहीं झुमरी तिलैया के गौशाला रोड के रहने वाले सूरजदेव सिंह ने बताया कि मेरे आंख में समस्या थी, लेकिन आंख का ऑपरेशन होने के बाद सब कुछ अच्छा दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा बेहतर व्यवस्था सुविधा प्रदान की जा रही है। वही चंदवारा की रजिया देवी ने बताया कि मेरी आंख में बहुत समस्या होती थी, आंख लप-लपता था, लेकिन आपरेशन होने के बाद मुझे सब कुछ ठीक दिखाई दे रहा है। मरीज अपनी आंखों की रोशनी पाकर भावुक होते हुए सभी चिकित्सकों एवं नर्सों को आशीर्वाद दिया और जिला प्रशासन को धन्यवाद कह