कोडरमा। जिला मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में त्याग व बलिदान का पर्व मोहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण से सम्पन्न हुआ। बताते चलें कि मोहर्रम का पर्व इमाम हुसैन के कर्बला के मैदान में कुर्बानी और उनकी शहादत को याद कर मनाया जाता है। शनिवार को जलवाबाद, दर्जिचक, पाण्डेयडीह, छतरबर, लोहासिकड सहित अन्य जगहों से आकर्षक ताजिया व निशान निकाले गए। पारम्परिक हथियारों से लैस युवा वर्ग या हुसैन या अली के नारे लगाते हुए ताजिये के साथ चलते हुए स्थानीय गांधी चैक पहुंचे जहां विभिन्न अखाड़ों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान या अली या हुसैन के नारों से पूरा शहर गूंज रहा था।
अखाड़ों द्वारा लाठी, भाला, तलवार सहित कई खेल का प्रदर्शन किया गया। बाद में ताजिया और निशान के साथ जुलूस कर्बला पहुंचा। जुलूस का नेतृत्व अखाड़ा कमिटी के जहीर हुसैन, अब्दुल खैर, मो नबीउल्लाह, अनवर अंसारी आदि कर रहे थे। कर्बला में अबुल खैर के नेतृत्व में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने फातिहा पढ़ा और मुल्क की तरक्की खुशहाली की दुआ मांगी। साथ ही सैकड़ों लोगों ने एक साथ इफ्तार किये। मौके पर मो आफताब आलम, मो बबलू, मो एहतेशाम, इम्तियाज अंसारी, अब्दुल राउफ, परवेज आलम, मो राजू, मो मेहताब आलम, मो शमीम, मो शफिक अलाम, बदरुद्दीन सहित भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे।
कर्बला में मेले का माहौल
कर्बला मैदान में मेले जैसा माहौल देखा गया, जहां छोटे छोटे बच्चे, युवतियां व महिलाएं जरूरी सामान खरीदते देखे गए।
मुस्तैद दिखा प्रशासन ,मुहर्रम को लेकर जिला मुख्यालय व आस पास के विभिन्न चैक चैराहों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद दिखे। वहीं स्थानीय गांधी चैक, कर्बला और जुलूस के साथ भी पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जमे दिखे।
उपायुक्त व एसपी घूम घूम कर विधि व्यवस्था का लिया जायजा
शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की
मुहर्रम को लेकर एक ओर जहां विभिन्न चैक चैराहो पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखे तो वहीं दूसरी ओर कोडरमा के नए उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। उपायुक्त व एसपी ने जयनगर स्थित इमामबाड़ा, पिपचो, बगड़ो, डोमचांच बाजार, कोडरमा, जलवाबाद आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर मुहर्रम कमिटियों के पदाधिकारियों से मिले और शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान दोनों अधिकारियों का मुहर्रम कमिटियों के द्वारा स्वागत किया गया। डीसी और एसपी ने मुस्लिम धर्मावलंबियों को मुहर्रम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्याग और बलिदान का प्रतीक मुहर्रम का त्यौहार भाईचारगी के साथ मनाए।
किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें। वहीं जगह जगह पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और दण्डाधिकारियों को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीओ सन्दीप कुमार मीणा, एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, डीटीओ भगीरथ प्रसाद, डीएसई नयन कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी द्वारिका राम, नगर प्रशासक विनीत कुमार, जितेंद्र कुमार जैसल आदि मौजूद थे।