भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में 3 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट क्लास रूम बिल्डिंग और दिनकर भवन बनेगा। इस दिशा में कुलपति प्रो. जवाहर लाल की पहल पर राज्य के शिक्षा विभाग ने हरी झंडी दे दी है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। जबकि टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने सोमवार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव से औपचारिक मुलाकात किया। मौके पर कुलपति ने शिक्षा विभाग के सचिव को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था और गतिविधियों की भी जानकारी दी।
मुलाकात के दौरान कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने शिक्षा सचिव से टीएमबीयू में स्मार्ट क्लास बिल्डिंग और दिनकर भवन के निर्माण की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया। इस पर शिक्षा सचिव ने कुलपति को बताया की उक्त दिशा में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। निर्माण कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसईआईडीसी) पटना के द्वारा होगा।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के चतुर्दिक विकास के लिए तत्पर और प्रयासरत हैं। इस दिशा में वे तेजी से काम कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के विकास लिए वे कटिबद्ध हैं। कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय को बेहतर बनाने के लिए वे योजनाबद्ध तरीके से दिन रात काम में लगे हुए हैं।