रांची। राजधानी में हाई प्रोफाइल जमीन घोटाले व मनी लाउंड्रिंग के तहत की जांच में इडी ने न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को अरेस्ट कर लिया। तीसरे समन भेजे जाने के बाद सोमवार को विष्णु अग्रवाल चार बजे एयरपोर्ट स्थित इडी के क्षेत्रिय कार्यालय पहुंचे। जबकि उन्हें 10 बजे ही आना था। इडी ने सेना जमीन जमीन, चेशायार व अन्य जमीन से जुड़े मामले में लंबी पूछताछ की। इसके बाद करीब 10 बजे रात में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इडी उनसे रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन व प्रेम प्रकाश से रिश्ते, जमीन की खरीद-फरोख्त के अलावा फजीर्वाड़ा करने में सहयोग करने वालों की जानकारी ली। सेना की कब्जे वाली एक अन्य जमीन की भी जानकारी ली जो सिरमटोली चौक के पास है, जिसे अग्रवाल ने गलत तरीके से खरीदी थी।
बता दें कि जालसाजी कर तैयार किये गये दस्तावेज के आधार पर भरत प्रसाद और इम्तियाज ने चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद-बिक्री के लिए राजेश राय से पावर ऑफ अटॉर्नी ली थी। इसके बाद यह जमीन पुनीत भार्गव को बेची गयी। विष्णु अग्रवाल ने पुनीत भार्गव से यह जमीन खरीदी है। इस जमीन की खरीद-बिक्री में शामिल भरत प्रसाद और राजेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस जमीन की खरीद-बिक्री में प्रेम प्रकाश की भी संलिप्तता है। उसे अवैध खनन से मनी लॉउंड्रिंग के आरोप में पहले ही जेल भेजा जा चुका है।