डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लाॅक के समीप स्थित कुपाय डैम में मंगलवार की सुबह अपने परिवार के साथ नहाने गए एक 15 वर्षीय किशोर की डैम में डूबने से मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के महथाडीह निवासी आदित्य कुमार पिता स्व. अजय साव के रूप में की गई। घटना की खबर उसके गांव में फैल गई, जिसके बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। इधर घटना की सूचना पाकर डोमचांच थाना पुलिस घटनास्थल पर पंहुचकर स्थानीय तैराकों की मदद से बालक की छान-बीन में जुट गई एवं करीब 2 घण्टे के बाद बालक को पानी से निकाला गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बालक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उनके परिवार में एक व्यक्ति का निधन हो गया था, जिसके बाद 21 दिन पूरा होने पर परिवार के सभी लोग कुपाय डैम नहाने गए थे। इस दौरान आदित्य कुमार नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। वहीं डोमचांच थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। वहीं घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।