सुनील सिंह
झरिया । बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में चल रहे सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना से हो रहे गर्म ओबी के चपेट में शौच ले लिए गयी एक महिला व बच्ची आ गयी । आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए एस एन एम एमसीएच अस्पताल ले जाया गया । जहां कि बनियहीर 2 नंबर मैदान के समीप ओबी डंप के गर्म छाई से झुलसी 11 वर्षीय कक्षा पांच की छात्रा जिया कुमारी की मौत गुरुवार की देर रात हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिया का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा था। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे। परंतु 11 वर्ष की बच्ची जलन व दर्द नहीं झेल सकी जोकि रास्ते उसकी मौत हो गयी।हालांकि परिजन उसे पटना ले गये। पटना में ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि बनियाहीर 2 नंबर निवासी साको देवी अपनी पुत्र व बहु ( जिया के माता पिता) को पहले ही खो दिया है अब 11 वर्षीय पोती जिया के सहारे जीवन व्यतीत कर रही थी। शाको देवी की 35 वर्षीय पुत्री रिंकू देवी व 11 वर्षीय जिया कुमारी( मृतक) गुरुवार 3 अगस्त को शौच के दौरान ओबी डंप की गर्म छाई से झुलस गई थी। बुआ रिंकू देवी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि जिया बनियाहीर स्थित विवेकानंद विद्यालय में पांचवी कक्षा की छात्रा थी। वह पढ़ाई में होनहार थी।पिता पिंटू पासवान का साया सर से उठ जाने के बाद वह दादी साको देवी के साथ रहती थी। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण कोयला चुनकर जीवन गुजर बसर कर रही थी।
स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आज जिया के साथ हुआ, तो कल हमारे बच्चों के भी साथ इस तरह की घटना हो सकती है। सरकार को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।