WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन जिला पाकुड़ मे रक्तदान के मामले मे सबसे आगे है असहाय गरीब लोगो लिए हमेशा खूनदान क्षेत्र मे मदद करते आ रहे है | सदर अस्पताल सोनाजोरी मे भर्ती गुमानी पालसबोना के मुसलेमा खातून 12 वर्षीय बच्ची क़ो थैलेसीमिया रोगी है, यह एक ऐसा रोग है जो मानव शरीर मे खून तैयार नहीं होता है दूसरों पर आश्रित है पाकुड़ मे लगभग 49 से ज्यादा थैलेसीमिया रोगी है जिनमे इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों 20 से ज्यादा बच्चों क़ो रक्त देकर मदद करते आ रहे है ।
समूह के एक्टिव सदस्य बुलेट जी ने बताया हमारी संस्था इस तरह बच्चे के ऊपर ज्यादा फोकस करेगी किसी भी परेशानी हमलोग खून के मामले मे नहीं होने देंगे । इस पीड़ित बच्ची क़ो चांचकी के ईसा शेख 27 वर्षीय युवा ने रक्तदान कर मदद किया मौक़े पर अध्यक्ष बानिज शेख, तसलीम आरिफ, नूह नबी, फ्रूटी और कर्मचारी रहे है ।