झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के पानी टंकी रोड स्थित ज्ञान संकल्प लाइब्रेरी के छात्रा ने आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर में सफलता पाई। बता दें कि अंकिता कुमारी झुमरीतिलैया की रहने वाली है, वो खुद पढ़ाई कर यह सफलता पाई है। ज्ञान संकल्प लाइब्रेरी में अक्टूबर माह से लगतार तैयारी कर रही थी, जिसके बाद अंकिता ने इस परीक्षा में सफलता पाई है। इस दौरान ज्ञान संकल्प लाइब्रेरी के संचालक अजय कुमार ने छात्रा अंकिता कुमारी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंकिता शुरू से ही पढ़ाई को लेकर बहुत ही ज्यादा समर्पित थी, उसकी कड़ी मेहनत तथा लगन देखकर सारे विद्यार्थी मोटिवेट होते थे।
उन्होंने बताया कि हमारे लाइब्रेरी के प्रथम लड़की है, जिसने प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं अजय कुमार ने कहा कि लगातर मेरा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक बच्चे इस लाइब्रेरी से पढ़कर अच्छे मुकाम तक जाए ताकि अपने परिवार और शिक्षक का नाम रोशन करें।