झरिया । लोदना क्षेत्र के सुशी आउटसोर्सिंग ओबी डंप मे गर्म ओबी के चपेट में आने से बनियाहीर 2 नंबर सुराटांड के समीप गर्म ओबी की चपेट में छात्रा की मौत व घायल महिला को लेकर भाजपाईयो ने प्रबंधन से किया मुआवजा की मांग । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को लोदना परियोजना पदाधिकारी अरुण पांडेय से मिला। प्रतिनिधिमंडल में अखिलेश सिंह ,छोटू सिंह, उमेश यादव, अभिषेक पांडेय, अमित चौहान,संजय यादव, जिया कुमारी ( मृतका ) के परिजन व बनियाहिर के स्थानीय लोग भी थे। प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने कहा कि मृत छात्रा के परिजन आर्थिक रूप से काफी कमजोर है।
उसकी बुआ भी एसएनएमएमसीएच में इलाजरत है।प्रबंधन इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उचित मुवावजा दे।परियोजना पदाधिकारी ने उचित मुवावजा देने का आश्वासन दिया। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा जो ओबी डंप किया जा रहा है उसमें भारी अनिमियकता बरती जा रही है। डंप के दौरान डंपिंग वाहनों पर पानी का छिड़काव करना चाहिए, ताकि छाई ठंडी हो जाए। परियोजना पदाधिकारी ने एक माह का वक़्त मांगते हुए कहा कि जल्द ही इस पर काम किया जाएगा। भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने कहा कि एक माह के अंदर इन सभी मांगों की पूर्ति नहीं हुई तो भाजपा परियोजना का चक्का जाम करने को बाध्य होगी।