पाकुड़ । पाकुर पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ईश्वर बड़ी कामयाबी हासिल की है।सत्र 2020-23 के पाकुड़ पॉलिटेक्निक के छात्रों ने 3 वर्षों के कड़ी लगन से परिश्रम करते हुए शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करते हुए अपने माता-पिता एवं संस्था का नाम रोशन किया है I विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल में भी नामांकित सत्र 2020-23 के छात्रों पर संस्थान द्वारा ऑनलाइन /ऑफलाइन अध्यापन बारीकी से कराया गया जिसके परिणाम स्वरूप पाकुड़ पॉलिटेक्निक के छात्र पिछले चार वर्षो के परीक्षा परिणामो का औसत लगभग 90% रहा I पिकनिक पाकुड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की इस वर्ष पास हुए कई छात्रों का प्लेसमेंट संस्थान द्वारा कराया जा चूका है, वे प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं I
पाकुड़ पॉलिटेक्निक के निदेशक अभिजीत कुमार एवं शासी निकाय की सदस्या श्रीमती रेणुका यशस्वी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और बताया की पाकुड़ पॉलिटेक्निक का पहला लक्ष्य है अपने छात्रों के भविष्य को संवरना को उनको कामयाबी की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना I प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्रा में बताया कि पाकुड़ पॉलिटेक्निक में इस सत्र में नामांकन जारी है। जिले के सभी 6 अनुमंडलों के सैकड़ो छात्र नामांकन ले चुके हैं I नामांकित हुए सभी छात्र संस्थान द्वारा दी जा अध्ययन एवं अध्यापन से काफी खुश हैं ।