रांची। झारखंड पुलिस प्रवक्ता सह आईजी (अभियान) एवी होमकर ने बताया कि झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ झारखंड एटीएस की कार्रवाई में पिछले माह 16 जुलाई से तीन अगस्त के दौरान अमन श्रीवास्तव, अमन साहू, अमन सिंह, प्रिंस खान, कालू लामा, लवकुश शर्मा, मृत भोला पांडेय, विकास तिवारी, अखिलेश सिंह, डबलू सिंह के 230 ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
इस दौरान एटीएस की टीम ने अलग-अलग गिरोह से जुड़े 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा आपराधिक गिरोह के 130 लोगों का सत्यापन किया गया जबकि 95 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी, 82 लोगों को बॉन्ड भरवाया गया है। आपराधिक गिरोह से जुड़े 338 लोगों की निगरानी के लिए झारखंड के सभी जिलों के एसपी को प्रस्ताव भेजा गया है। एवी होमकर शनिवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
हाेमकर ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर एटीएस की टीम संगठित आपराधिक गिरोह के अपराधियों का डाटाबेस तैयार कर रही है। साथ ही जीरो टॉलरेंस को अपनाते हुए उनके खिलाफ एटीएस की कार्रवाई सख्ती के साथ जारी रहेगी। संगठित अपराध में शामिल किसी भी अपराधी और उनको शरण देने वाले व्यक्तियों को नहीं बख्शा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अमन साहू गिरोह के चंदन साव, बॉबी साव, सोनू कुमार, वारिश अंसारी, दिगंबर प्रजापति, राजन कुमार और अमन श्रीवास्तव गिरोह के ऐजाज अंसारी, मिंकु खान को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कालू लामा गिरोह के रोहित मुंडा, अभिषेक मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा और प्रिंस खान गिरोह के अफजल अंसारी, दानिश मल्लिक, तनवीर तस्लीम तथा अमन सिंह गिरोह के बुचन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पांच पिस्तौल, एक रिवाल्वर, 49.83 लाख रुपये नकदी, आठ गोली, दो मैगजीन, एक स्कॉर्पियो, दो बाइक और 14 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
होमकर ने बताया कि रांची में अपराध नियंत्रण को लेकर भू-माफिया की प्रोफाइल तैयार की गयी है। रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 49 भू-माफिया की संख्या है। इनमें 24 का प्रोफाइल तैयार किया गया है। इसके अलावा 12 आपराधिक गैंग के 119 शातिर अपराधियों में 64 का प्रोफाइल तैयार किया गया है। शेष की सत्यापन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रांची जिले में आर्म्स एक्ट के 268 आरोपितों का सत्यापन किया गया है जबकि सीसीए के तहत तीन, जिला बदर के लिए तीन, थाना हाजिरी के लिए 14, सर्विलांस प्रोसिडिंग के लिए 17 लोगों के प्रस्ताव भेजे गये है। साथ ही एंटी क्राइम चेकिंग प्रत्येक दिन में तीन बार स्थान और समय बदलकर चलाया जा रहा है। वार्ता के दौरान डीआईजी रांची अनुप बिरथरे और एसटीएस के एसपी सुरेन्द्र कुमार झा मौजूद थे।