कोडरमा। सदर अस्पताल में आपातकालीन सेवा के लिए कार्यरत 108 एंबुलेंस के दर्जनों कर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इसमें एंबुलेंस के ड्राइवर व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शामिल है। हड़ताल में गए कर्मियों ने बताया कि चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड एजेंसी के अधीन सभी कार्यरत हैं। एजेंसी के द्वारा पिछले 5 महीने से उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
कर्मियों ने बताया कि जब भी वेतन की मांग की जाती है तो उन्हें काम से निकलने की धमकी दी जाती है। कर्मियों ने बताया कि चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड का टेंडर 17 अगस्त को समाप्त हो रहा है जिसके बाद 18 अगस्त से जीविका कंपनी के अधीन एंबुलेंस का संचालन होगा।कर्मियों ने बताया कि उनके द्वारा आपातकालीन स्थिति में गंभीर मरीजों को अपने जान जोखिम में डालकर रांची रिम्स पहुंचाया जाता है, कोरोना काल में भी उन लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इसके बाद भी कंपनी पिछले 5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं कर रही है। कर्मियों ने उपायुक्त, सिविल सर्जन को आवेदन देकर एजेंसी से वेतन भुगतान कराने की मांग की है।
कर्मियों ने बताया कि जब तक उन्हें बकाया मानदेय नहीं मिलता है तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में राहुल कुमार, रोहित कुमार, देवेंद्र कुमार, उत्तम कुमार, विद्यानंद कुमार, सिकंदर कुमार, सुधीर कुमार, राहुल कुमार, मोहन प्रसाद वर्मा, नीरज कुमार, जाबिर खान, विकास दांगी, महादेव साव समेत अन्य कर्मी शामिल है।