झुमरीतिलैया (कोडरमा)। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर झुमरीतिलैया में शुक्रवार को देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। शहर की स्वयं सेवी संस्था के एसएच यूथ फाउंडेशन के तत्वाधान में इस तिरंगा यात्रा में सामाजिक, धार्मिक के अलावा बुद्धिजिवियों, राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे महाराणा प्रताप चैक से झण्डा चैक होते हुए नेता जी सुभाष चैक तक हाथों में तिरंगा लिए हुए हम सब एक हैं, जब तक सूरज चांद रहेगा, राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान रहेगा, तेरी मिट्टी में मिल जावां, हम सबका एक ही नारा, बना रहे भाई चारा, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई भाई, मेरी आन तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है। मां तुझे सलाम…. जैसे नारों एवं गीत से शहर देशभक्तिमय के रंग में रंगा नजर आया। रैली के सबसे आगे डोमचांच इंदरवा झारखण्ड पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं, 76 फिट लम्बा तिरंगा लेकर चल रहे थें।
वहीं चंद्रयान की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रही। वहीं तीरंदाजी की खिलाड़ी झारखण्ड की गोल्डन गर्ल दीपिका कुमारी की भेष-भूषा में तीरंदाज श्रेया कुमारी ने तीरंदाजी की धनुष लेकर चल रही थी। रैली में शामिल बच्चे माथे पर तिरंगे रंग की टोपी एवं पोशाक पहन कर चल रहें थें। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर यह रैली जिस मार्ग से गुजरी वहां लोग तिरंगे के सम्मान में खड़े नजर आए।रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शामिल हुईं। वहीं उन्होंने कहा की देश भक्ति का जज्बा आज पूरे देश में देखने को मिल रहा है। आजादी की लड़ाई में जो शहीद हुएं उसकी कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जा सकती।
वहीं केएसएच यूथ फाउंडेशन के निर्देशक विशाल सिंह ने कहा की पूरा अभ्रकांचल क्षेत्र देश भक्ति ओत प्रोत है और कोडरमा में तिरंगा यात्रा में जिस तरह आम से खास लोग एवं स्कूल के छात्र, छात्राओं से लेकर शिक्षक तक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हो कर उत्साह वर्धन किया, इसके लिए संस्थाएं एवं स्कूल धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर संतोष यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश जैन, विनीत मोदी, अविनाश सेठ, यशपाल सिंह गोल्डन, संजू लांबा, मिलन शाहबादी, कुमार पुजारा, बालगोविंद मोदी, बसंत सिंह, प्रदीप सुमन, संजय कुमार उजाला, डाॅ. उपेंद्र भदानी, रवि कुमार, प्रिंस छाबड़ा, रिंकू सिंह, अविनाश चंद्रवंशी, नवनीत ओझा, चंदन चक्रवर्ती, सुनीता सेठ, नीलम भदानी, अनुपमा भदानी, सुषमा सुमन, ब्यूटी सिंह, आदर्श कुमार, आदित्य कुमार मौजूद थे।
तिरंगा यात्रा के समापन के पूर्व महाराणा प्रताप की प्रतिमा, डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तथा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। समापन के मौके पर राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति की गई।
स्कूली बच्चे मार्च पास्ट और बैंड की धुन पर और विभिन्न वेश भूषा में हुए शामिल तिरंगा यात्रा में झारखण्ड पब्लिक स्कूल का 76 फिट लम्बा झण्डा के साथ स्कूली छात्र, छात्राएं कदम से कदम मिलाते हुए और बैंड-बाजा की धुन से राष्ट्रीय एकता के पर्व को सुशोभित करते नजर आएं।
इसके अलावा स्वामी विवेकानन्द स्कूल असनाबाद, एस्पायर इंटरनेशनल स्कूल, चाणक्या इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श स्कूल, एल.बी. इंटरनेशनल स्कूल लख्खीबागी, मेरिडियन एकेडमी के छात्र छात्राएं उत्साह वर्धन के साथ चल रहे थे। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तिलैया थाना पुलिस एवं केएसएच यूथ फाउंडेशन के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। समापन के मौके पर संस्था की ओर से सभी स्कूल प्रबंधन को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।