WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
साहिबगंज। जिला के राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को गंगा नदी में दो बच्चे डूब गए। परिजन तथा ग्रामीणों की मदद से इनकी खोजबीन हो रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तर पलासगाछी के अजुल टोला गांव निवासी इकरामुल शेख के वर्षीय पुत्र इमरान शेख (11 ) और नूरुद्दीन शेख के पुत्र मशरूम शेख (14) घर से स्नान करने के लिए गंगा नदी में गए थे। स्नान करने के दोनों बच्चे गंगा नदी में डूब गये। दोनों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि दोनों बच्चे झंडोत्तोलन के बाद घर आये और स्नान करने के लिए घर के समीप गंगा नदी पर चले गए।
सूचना मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार व अंचल कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।