रांची: यहोवा शालोम मिनिस्ट्री का 13 वीं वर्षगांठ न्यू एरिया पिपरटोली अरगोड़ा में मनाया गया। इस मौके पर 21 विधवाओं को कोरियन कंबल एवं दर्जन भर सहकर्मियों को हॉट वॉटर थर्मस दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद श्री अरुण कुमार झा, समाजसेवी श्री सुलेन गाड़ी, रोहित मिंज,संजय बखला इत्यादि ने संस्था के डॉक्टर उपेंद्र कुमार सिंह, एलिस कछप, अरुण तिर्की, रोशन लकड़ा, माज़ेंदर नायक के संग केक काट कर एक दूसरे को खिलाया एवं बधाई दिए।
संस्था के फाउंडर रेव्ह माइकल कच्छप ने संस्था के विस्तार एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बतलाया की दिसंबर से लेकर अब तक रांची आसपास, खूंटी, गुमला और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गांवों में लगभग 400 कंबल बुजुर्ग, असहाय लोगों के बीच में बांटा जा चुका है।
आने वाले दिनों में संस्था और भी कल्याणकारी कार्यों को करने पर पहल करेगी, इस प्रोग्राम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ ओरमांझी, सपारोम, चिपरा, नामकुम पंडरा के प्रतिनिधि लोग उपस्थित थे।