गिरिडीह। पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सोमवार को बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि थाना के एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। व्यक्ति का नाम बेंगाबाद थाना इलाके के छाताबाद गांव निवासी नागो पाशी है।
एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामला बेहद गंभीर है, लिहाजा पुलिस ने मामले की न्यायिक जांच के लिए गिरिडीह की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा को पत्र लिखा है। फिलहाल अभी तक बेंगाबाद थाना प्रभारी के रूप में किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है।
नागो पाशी को रविवार को बेंगाबाद थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इससे पहले मृतक की मां अनपी देवी की हत्या रविवार को धारदार हथियार से कर दी गई थी। बाद में पुलिस ने संदेह के आधार पर नागो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। लेकिन सोमवार सुबह संदेहास्पद स्थिति में नागो की मौत पुलिस कस्टडी में होने की बात सामने आई। इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई।