झरिया।झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 47 अंतर्गत लोदना में 3 करोड 70 लाख रुपये की लागत से पथ व नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास।
अम्बेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण:
लोदना बाजार में अंबेडकर चौक के समीप धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 47 अंतर्गत लगभग 3 करोड 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न पथों तथा नाली के निर्माण कार्य का शिलान्यास सचेतक सत्तारूढ़ दल सह झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने सर्वप्रथम बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण और विधिवत पूजन कर किया।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक पूर्णिमा का फूल माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
जनता की समस्या समाधान पहली प्राथमिकता:
विधायक पूर्णिमा ने कहा की इस योजना के तहत लोदना में लगभग 07 किलोमीटर पथ, 6000 फीट नाली निर्माण तथा पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य किया जाना है। निर्माण कार्य पूरा होने से लोगो को आवागमन में सुविधा होगी।
ये रहे मौजूद:
मौके पर विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह, निवर्तमान पार्षद संजय यादव, सोहन महतो, भोला यादव, पुतुल देवी, अजय पासवान, असलम खान, दीपक सिंह, रत्नेश यादव, डब्बू अंसारी, मृणाल कांत सिंह , सुबोध सिंह, राजीव पांडेय, राहुल चौहान, राजीव सिन्हा, सनोज निषाद, सरोज, हरेंद्र यादव, रविशंकर पासवान, मुकेश यादव अंकित सिंह व अन्य मौजूद थे।