झरिया/ अलकडीहा। अलकडीहा ओपी क्षेत्र में कोयला तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर लोदना सीआईएस एफ पारबाद शिव मंदिर के समीप छापामारी की। जहां से अवैध कोयला लदा तीन ट्रक पकड़ा गया है। जब्त ट्रकों को सीआईएसएफ टीम अलकडीहा पुलिस को सौपा। सीआईएसएफ द्वारा लिखित शिकायत नहीं की थी।इधर छापामारी होने से कोयला चोरो मे हड़कंप मचा हुआ है। अलकडीहा पुलिस अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है।
जानकारी के अनुसार लोदना क्षेत्र के सीआईएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी की पारबाद के जंगल में अवैध रूप से ट्रकों पर कोयला लोड किया जा रहा है सीआईएसएफ ने जाल बिछाया और ट्रक संख्या जेएच 10 बी यू 6362 जेएच10 सीपी 6277 व जे एच 12 डी 2927 को जब्त किया गया। जबकि कोयला तस्कर और चालक भागने में सफल रहे। जानकार बताते है कि कोयला लदाई का काम शुरू हुआ होगा उसी समय छापामारी हो गई।
बताया जाता है कि कोलियरी क्षेत्र के साइडिंग और परियोजना से कोयला चोरी करके बोरो मे भरकर ले जाया जाता है। और तस्करों द्वारा खरीद कर जंगल में जमा कर रात मे ट्रक के माध्यम से बाहर भेजने का काम किया जाता है। इस धंधे मे तीन तरह के गिरोह काम करते है। एक कोयला खरीदता है तो दूसरा इसे जंगल में जमा कर निगरानी करता है और तीसरा इसे ट्रक के माधयम से बाहर भेजने का काम करता है।
वर्षों से जारी है उत्खनन: कोयला तस्करों द्वारा किये जा रहे अवैध खनन का भेट चढा भगवान शिव का मंदिर । पूर्व में मंदिर के समीप उत्खनन किया जा रहा था। जिसके चपेट में आने से शिव मंदिर धस्स गया था।
बीसीसीएल प्रबंधन किया शिकायत:
पारबाद का इलाका ऐसा जगह है जहा से बलियापुर, कुसमाटाड़, पाथरडीह, सिन्दरी आदि स्थानों पर आसानी से जाया जा सकता है। तस्कर इसी का फायदा उठाते है। घटना के संबंध में अलकडीहा ओपी प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह से उनके मोबाइल पर संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है। इधर एनटीएसटी जीनागोरा के पिओ एस के सिनहा ने कहा कि पारबाद से तीन कोयला से लदा ट्रक पकड़ाया है इसकी लिखित शिकायत अलकडीहा पुलिस से की जायेगी।