झुमरीतिलैया- कोडरमा: व डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र की नियमित साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में झुमरीतिलैया नगर पर्षद, कोडरमा व डोमचांच नगर पंचायत में नगर विकास विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में तीनों शहरी क्षेत्रों में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्वनिधि योजना समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए नगर प्रशासकों को तीनों शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
डीसी ने नगर प्रशासकों को नियमित रूप से टीम के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के चैक चैराहों और वार्डों की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने, लम्बित आवास योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने, डोर टू डोर कचरा उठाव नियमित रूप से करने, शहरी क्षेत्रों में बने सामुदायिक शौचालयों और सुलभ शौचालय की साफ सफाई करवाने, नियमित रूप से होल्डिंग टैक्स और वाटर टैक्स का कलेक्शन करवाने, दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस के लिए प्रेरित करने, तीनो शहरी क्षेत्रों में वेडिंग जोन बनाने, ग्रे और ब्लैक वाटर प्रबंधन का प्रस्ताव तैयार करने आदि को लेकर निर्देश दिया गया। मौके पर नगर प्रशासक जितेंद्र कुमार जैसल, विनीत कुमार, नगर प्रबंधक आदि मौजूद थे।