झरिया। भूलन बरारी बाजार धौरा के युवाओं ने शनिवार को जनता मजदूर संघ कुंती गुट का दामन थामा।
युवाओं की चाहत जमसं:
इस अवसर पर संघ के महामंत्री मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम ने संघ में शामिल होने वाले दर्जनों युवाओं का माला पहनाकर स्वागत किया, उनके साथ केंद्रीय उपाध्यक्ष संजीत सिंह उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि यहाँ के लोगों की सबसे बड़ी समस्या विस्थापन व रोजगार का है युवा वर्ग अपनी एकजुटता बनाए रखेगे तो उन्हें भरपूर सहयोग दिया जाएगा।
स्थानीय युवा गोपी ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2017 में ओबी डंप की चपेट में आकर लाछो देवी,कुली कुमारी एक अन्य महिला की मृत्यु हो गई किसी राजनीतिक पार्टि ने उसकी सुधि तक नही लिया। इसपर महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों को अब इसकी शिकायत नही मिलेगी।
हेमंत ने किया मिलन समारोह का नेतृत्व:
हेमंत पासवान के नेतृत्व में संघ का दामन थामने वालों में गोपी ठाकुर,महिंदर पासवान,प्रेम नोनिया,शंकर सिंह,आयुष साव,सुनील नोनिया,विजय कालिंदी आदि शामिल थे।