पलामू। पलामू ज़िला परिषद की बैठक में शनिवार को ज़िला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में कई ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे ज़िला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने बताया कि बैठक कई मायनों में अहम रही। बैठक में पीडीएस ग्राहकों के लिए अगस्त माह का राशन उपलब्ध करा दिया गया है।
वहीं लगातार दो वर्षों से पलामू में सुखाड़ के मद्देनज़र किसानों के लिए वैकल्पिक खेती के लिए मंथन किया गया। साथ ही, उन्हें खाद और बीज निःशुल्क मुहैया कराने व बिजली विभाग द्वारा जिन किसानों को अधिक बिजली बिल की राशि भेजी गई है, उन्हें संशोधन करते हुए बिजली बिल का भुगतान किस्तों में करने पर चर्चा की गई।
इसके अलावे ज़िले में जितना भी पोषाहार का वितरण होता है, उसकी सूची विभाग द्वारा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है। वहीं हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल और छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में 24 घंटे 7 सात समय कम-से-कम एक-एक फिजिशियन डॉक्टर को बैठने की व्यवस्था करवाने को स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है। बहुत ऐसी शिकायतें आ रही है कि किसी स्कूल में शिक्षक कम हैं और किसी में ज्यादा तो सभी स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था बच्चों के हिसाब से समरूप कराने पर विचार किया गया।