जयनगर (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत लाराबाद रेलवे कोरिडोर घेराबंदी के बाहर से पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवक का शव बीते गुरुवार की सुबह बरामद किया था। सूचना पर एएसपी प्रवीण पुष्कर, थाना प्रभारी उमानाथ सिंह, एसआई पंचम तिग्गा, जयप्रकाश सिंह आदि ने उक्त स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस को शव के पास से एक बैग मिला था। जिसमें रखे कागजात के आधार पर मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय नीतीश कुमार पिता मनोज प्रसाद साकिन डुमरी थाना मोहनपुर जिला गया बिहार निवासी के रूप में की गयी थी।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। जिसके बाद मृतक युवक के परिवार कोडरमा पहुंचे, जिसके उन्होंने बताया कि नीतीश दिल्ली से जितेंद्र रविदास एवं एक अन्य दोस्त के साथ घर लौट रहा था। कोडरमा आने के बाद एक अन्य साथी अपने घर इटखोरी चला गया। वहीं नीतीश अपने दोस्त जितेंद्र के यहां रात में रुक गया था।नीतीश के परिजन ने आरोप लगाया है कि मुझे पूरा शक है कि नीतीश को मारने में यही लोगों का हाथ है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया, इस दौरान जयनगर थाना क्षेत्र के कोसमाडीह से जितेंद्र रविदास और कामदेव रविदास दोनों के पिता लखन रविदास को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला की मृतक नीतीश और उसका दोस्त जितेंद्र रविदास साथ में खाना खाया और फिर एक ही जगह छत पर सो गया। देर रात नीतीश पेशाब करने के लिए उठा इस दौरान वह निचे गिर गया, जिसके बाद जितेंद्र रविदास और कामदेव रविदास दोनों नीतीश को अस्पताल न ले जाकर उसे लाराबाद रेलवे कोरिडोर घेराबंदी के बाहर जाकर बाइक से फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 175/23 दर्ज कर जितेंद्र रविदास और कामदेव रविदास को जेल भेज दिया है।