झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर परिषद के द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ट्रेड लाइसेंस का औचक निरीक्षण शनिवार को किया गया। इस दौरान नगर परिषद की टीम ने स्टेशन रोड, डाॅक्टर गली एवं राजगढ़िया रोड में स्थित विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के ट्रेड लाइसेंस एवं शहर में अतिक्रमण किए हुए लोगों से जुर्माना वसूला गया एवं जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने को कहा।
इस दौरान जिन व्यवसायिक दुकानों में ट्रेड लाइसेंस नहीं पाया उन दुकानों पर जुर्माना लगाया गया। जांच के दौरान अतिक्रमण एवं ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वालो से कुल 12 व्यक्तियों से 5200 जुर्माना की राशि वसूली की गई। जांच की अगुवाई कर रहे नगर प्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में बिना ट्रेड लाइसेंस व्यापार करना गलत है और जिन लोगों ने अभी तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है वह अभिलंब ले लें अन्यथा नगरपालिका अधिनियम के तहत विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर नगर प्रबंधक सतीश, टैक्स दारोगा महादेव यादव, सफाई इंचार्ज राजूराम, बलराम कुशवाहा, सुदर्शन, श्रीवास्तव, दुलारचंद यादव, रौशन कुमार, लखन सिंह, मुकेश राणा, राजेश मोदी, भोला कुमार दास एवं नगर परिषद के अन्य कई कर्मी मौजूद थे।