WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। जिले की डुमरी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव से पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर गुरुवार सुबह खुखरा थाना के पर्वतपुर के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।
बताया जाता है कि डुमरी उप चुनाव को लेकर नक्सलियों ने पर्वतपुर इलाके में विस्फोटक पदार्थ छिपा कर रखा था, जिससे अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल को चुनाव में नुकसान पहुंचाया जा सके। पुलिस ने भारी मात्रा में हाई एक्सप्लोसिव, कई कार्टून कोडेक्स वायर, जिलेटिन, डेटोनेटर के साथ कई विस्फोटक सामग्रियों को जब्त किया है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है और भारी संख्या में पुलिस बलों के जवानों को तैनात किया गया है।