झरिया । धनबाद निर्माण के सदस्यों ने स्थापित किया एक नया कृति मान । कतरासमोड जयप्रकाश नारायण चौक पर समाज से उपेक्षित गुलगुलिया समाज की बहनों से राखी बंधा कर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया ।
जेपी को माल्यार्पण किया:
सर्व प्रथम जयप्रकाश बाबु के प्रतीमा पर माल्यार्पण किया गया ।उसके बाद गुलगुलीया समाज की बहनो से राखी बंधाकर उन्हे उपहार प्रदत्त की गयी ।धनबाद निर्माण के सदसयो ने बहनो से वचन लिया कि वे अपने बच्चे को समाज के मुख्य धारा मे जोड़ने का कार्य करे ।अपराध व नशे से बच्चे को दूर रखें । सभी बहनों को धनबाद निर्माण के द्वारा दिए गए सम्मान को देख कर उनकी ऑखे नम हो गई ।कहा कि हमारा प्रयास होगा कि हम दिए गए वचन का पालन करेगें।
मौके पर ये रहे उपस्थित:
धनबाद निर्माण,झरिया के संयोजक उपेन्द्र गुप्ता ने सभी समाजिक संगठन सभी राजनीतिक संगठन एंव धनबाद के प्रशासनिक अधिकारियो से आग्रह किया कि ईस समाज के सुखद भविष्य के लिए आगे आए मौके पर शिव चरण शर्मा, श्रीकान्त अम्बष्टअरूण साव महेश गुप्ता मुहम्मद कासिम उमाचरण रजवार मधुसुदन अग्रवाल रंजीत गुप्ता सरदार हरभजन सिंह अनील पांडेय दिलीप आडवानी राकेश पासवान पपु पांडेय प्रमोद सिह चनदरवंशी संजय पांडेय वीरेंद्र यादव, शिवबलाक पासवान,अशोक मलकार एवं राखी बांधने वाली गुलगुलीया महिला धनो, नीरा.हिना,निशा देवी ,लैला,नीति देवी, तावनी, पलक मौजूद थे ।