पलामू। मेदिनीनगर के महाराजा अग्रसेन भवन से सटे ऐतिहासिक झूलन मेला स्थल पर लगे न्यू डिज्नीलैंड और शिवाजी मैदान में आयोजित डिज्नीलैंड मेला में गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों की अपेक्षित भीड़ नहीं देखी गई। हालांकि मेला परिसर में लगे टॉवर झूला, ब्रेक डांस, टोरा टोरा में झूलने के लिए लोग उतारू दिखे। मौत का कुंआ, मिक्की माउस, हेलीकाप्टर झूला, नौका, हथौड़ा झूला आदि में लोग कम नजर आए।
रक्षाबंधन के दिन होने वाली भीड़ पर मेला आयोजकों की कमाई निर्भर करती है। हालांकि पूर्व की तरह दोनों मेला स्थल पर भीड़ भाड़ कम रही। मुख्य गेट और पहुंच पथ में चहलकदमी देखी गई। पूर्व में रक्षा बंधन और इससे एक दिन पहले लोगों की भारी भीड़ उमड़ती थी और पैर रखने तक जगह नहीं रहते थे। लगातार दूसरे वर्ष सुखाड़ की स्थिति रहने के कारण भी भीड़ पर असर पड़ा। इसके अलावा दोनों मेला स्थल पर इंट्री फीस भी निर्धारित है।
न्यू डिज्नीलैंड मेला स्थल पर प्रवेश शुल्क 10 रूपया निर्धारित है, वहीं शिवाजी मैदान में आयोजित डिज्नीलैंड मेला में 20 रूपए रखा गया है। प्रवेश शुल्क लगने और ज्यादा फीस होने के कारण भी लोग मेला स्थल पर नहीं पहुंचे। रक्षा बंधन पर ज्यादातर लोग गांव देहात से मेला देखने के लिए पहुंचते हैं। ऐसी पुरानी परंपरा रही है। न्यू डिज्नीलैंड मेला जिस स्थान पर लगा है, वहां पर पूर्व से ऐतिहासिक झूलन मेला लगते आया है। यहां कोई गेट फीस नहीं लगती थी, लेकिन इस वर्ष से यहां भी गेट शुल्क लेने की व्यवस्था लागू कर दी गई है।