WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बोकारो। जिले के बेरमो अनुमंडल के जरुवा मोड़ पर चुनाव आयोग के निर्देश पर बनाए गये स्टेटिक्स सर्विलांस की टीम ने वाहन जांच के क्रम में एक वाहन सवार के पास एक लाख 40 हजार रुपये नकदी बरामद किए। रुपये के मालिक तेलो निवासी निखिल कुमार ने अधिकारियों को बताया कि ठेकेदारी का पैसा है।
स्टैटिक सर्विलांस टीम ने गुरुवार को चंद्रपुरा प्रखंड के जरूवा मोड़ चेकनाका पर एक वाहन (जेएच 09एफ 0453) से रुपये बरामद किए। निखिल कुमार ने स्टैटिक्स टीम के समक्ष रुपये से संबंधित दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया। इसके बाद टीम ने राशि जब्त कर ली। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह चंद्रपुरा बीडीओ रेणुबाला ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं, जिसके संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। नियमानुसार 50 से अधिक राशि ले जाने वाला अचार संहिता में आता है।