रामगढ़ । रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को पहली दुर्घटना एनएच-23 पर समाहरणालय के समीप छतर मांडू गांव के पास हुई। यहां एक टेंपो के पलट जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे के बाद एनएच-23 जाम हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही उग्र ग्रामीणों को शांत कराकर सड़क जाम समाप्त कराया। इस सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान छतर मांडू निवासी अवधेश साव पिता स्वर्गीय रामसेवक साव के रुप में की गई है। पुलिस ने ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।
चुट्टूपालू घाटी में परटा गुड़ लदा ट्रक, चालक और खलासी की मौत
चुट्टूपालू घाटी में एक गुड़ लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा इतना भीषण था कि चालक और खलासी को निकलने का मौका ही नहीं मिला। और इस हाथ से में वे दोनों क्षतिग्रस्त ट्रक के मालवे में दब गए। चालक और खलासी के शव को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे किया और आवागमन को शुरू कराया। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।