मोतिहारी: जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र के सलेमपुर मठ के समीप एक सीएसपी कर्मी से पूर्व से घात लगाए दो बाइक सवार चार अपराधियों ने 2.80 लाख रुपये लूट की घटना का अंजाम देकर फरार हो गए।घटना मंगलवार के दोपहर करीब दो बजे के आसपास की बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि शंकरसरैया चौक पर संचालित एसबीआई के सीएसपी कर्मी रंजीत कुमार चिंतामनपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से चेक के माध्यम से दो लाख 80 हजार लाख रुपया निकाल कर आ रहा था। एक स्कूटी से लाइनर बैंक से ही लग गया। जैसे वह सलेमपुर मठ से पहले ही पहुंचा कि पूर्व से घात लगाकर बैठे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर लिया। इस दौरान कर्मी और अपराधियों के बीच धक्कामुक्की भी हुई।कर्मी पैसा लेकर बचने के लिए भागने लगा लेकिन अपराधियों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और शस्त्र का भय दिखाकर उससे रुपये के साथ उसका मोबाइल भी छीन लिये। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुटी है।