रांची। कांके थाना क्षेत्र के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तालाब में डूबे छात्र आकाश राज तिर्की उर्फ चिंटू का शव एनडीआरएफ ने सोमवार को बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने आधे घंटे में छात्र के शव को तालाब से खोज निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम कांके थाना क्षेत्र के कोंगे स्थित जयपुर का रहनेवाला आकाश राज तिर्की उर्फ चिंटू सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास चट्टान की खुदाई के बाद बने कृत्रिम तालाब में डूब गया था। आकाश मोनफोर्ट स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता राजकुमार तिर्की सेना में हैं और फिलहाल हिसार में तैनात हैं। आकाश और उसके दोस्त वैभव टोप्पो और अर्पण मिंज शाम को ट्यूशन पढ़ने की बात कह कर घर से निकले थे।
तीनों स्कूटी से मनातू पहुंचे थे। इसके बाद तालाब में तीनों नहाने उतरे थे। इसी दौरान आकाश राज तिर्की गहरे पानी में चला गया और डूब गया था।