झरिया। ग्रीन लाइफ झरिया एवं युथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम के सप्ताहव्यापी शुद्ध वायु जागरूकता कार्यक्रम के तहत झरिया के के.सी.बालिका उच्च विद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के नवम व दसम वर्ग की छात्राएं एवम शिक्षिकाओं ने भाग लिया ।
ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा सुरक्षित पर्यावरण हेतु वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना होगा । झरिया में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि गर्भ में पल रहे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं । और दिव्यांग बच्चों की संख्या बढ़ रही है । डॉ मनोज ने कहा कि प्रदूषण के कारण बच्चे सेरेब्रल पाल्सी के शिकार हो रहे हैं । उन्होने कहा कि यदि नीले आकाश की सुंदरता सुरक्षित रखना है तो वायु को स्वच्छ करना होगा ।
युथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि मेरी सांसे मेरा हक का नारा को बुलंद करना होगा । सभी बच्चे अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाएं । उपहार में भी पौधा देने की आदत डालना चाहिए । उन्होने कहा कि बूढ़े बच्चे सभी को मास्क का उपयोग करना बहुत ही जरूरी है , अपनी जीवन शैली में सुधार कर हम पर्यावरण को को बचा सकते हैं ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी व मंजू रानी ने कहा कि बेटियां भविष्य की गृहणी हैं । और हर गृहणी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है । ताकि भावी पीढ़ी पर्यावरण का सम्मान करें ।
कार्यक्रम में फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह, स्पेशल एडुकेटर अखलाक अहमद, प्रधान शिक्षिका ललिता कुमारी, मंजू रानी, किरण कुमारी, , अमृता कुमारी,जितेंद्र कुमार ,अभिमन्यु प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।