WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झरिया । डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के इको क्लब के सारथी छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने ही स्कूल के कनिष्ठ छात्रों के अभिभावकों को कपड़े और जूट के थैलें वितरण किए। इन बच्चों का प्रयास है कि अभिभावक पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें तथा कागज, कपड़े और जूट के बने थैलों का उपयोग करें तथा पूरी तरह से पर्यावरण के साथी हैं। बच्चों का पर्यावरण संरक्षण के प्रति रुझान को देखते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पॉलिथीन न केवल पर्यावरण को असंतुलित कर रहा है।
हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। हम सभी को इसके उपयोग पर रोक लगानी चाहिए। मौके पर पर्यावरण संरक्षण इको क्लब के स्कूल प्रभारी आदि सत्य प्रकाश एवं उनके सहयोगी सुनील तिवारी, फटिक दास भी मौजूद थे।