कोडरमा। मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा में पूरे राज्य में कोडरमा जिला को प्रथम स्थान मिलने पर रांची में जैक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विधानसभा सभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने डीइओ नयन कुमार को सम्मानित किया। वहीं डीइओ नयन कुमार ने कहा कि यह सम्मान पूरे कोडरमा जिला के वासियों और अधिकारियों के लिए है। उन्होंने कहा कि जिले में चले प्रोजेक्ट रैल और प्रोजेक्ट इंपैक्ट के कारण इस वर्ष कोडरमा जिला सिर्फ मैट्रिक, इंटर बोर्ड के अलावा आठवीं, नदमी और ग्यारहवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में भी पूरे राज्य में अव्वल रहा है और इसका सारा श्रेय तत्कालीन उपायुक्त के अलावा प्रोजेक्ट रैल और प्रोजेक्ट इंपैक्ट से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मियों जिले के शिक्षकों और छात्र छात्राओं को जाता है।
उन्होंने कहा कि इस सम्मान को बरकरार रखने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। मौके पर विधायक दीपिका पांडेय, जैक अध्यक्ष अनिल महतो समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।