रांची। रांची के रेडिसन ब्लू होटल में बुधवार को रियलमी ने 11 सीरीज 5 जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश किया। 11 सीरीज 5 जी की कीमत 17499 रुपये और रियलमी बड्स एयर 5 की कीमत 3699 रुपये से शुरू है। मौके पर रियलमी उत्पाद प्रबंधन बाजुल कोचर ने स्मार्टफोन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिड-रेंज का जजबरदस्त स्मार्टफोन, रियलमी 11 5 जी अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ आता है, जिसमें 3 एक्स इन-सेंसर जूम और सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और सेगमेंट का सबसे तेज 67 वॉट सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन है जो उपयोगकर्ताओं को चार्जिंग का सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि 120 हर्ट्ज का डायनामिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले यूजर्स को बहुत स्मूथ विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। इसमें प्रीमियम डिटेल्स पर ध्यान देते हुए उत्कृष्ट ग्लोरी हैलो डिजाइन दिया गया है। इसमें 16 जीबी तक के डायनामिक रैम विकल्प और 128 जीबी स्टोरेज है, जिससे मल्टीटास्किंग और दैनिक काम बहुत आसान हो जाते हैं। रियलमी 11 5 जी दो खूबसूरत रंगों ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में उपलब्ध है और यह दो स्टोरेज वैरिएंट 8 जीबी 128 जीबी और 8 जीबी 256 जीबी में आता है।
उन्होंने बताया कि रियलमी 11एक्स 5जी में 2एक्स इन-सेंसर जूम को सपोर्ट करने वाला 64 मेगापिक्सल का कैमरा है और 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ 33 वॉट का सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन है। उन्होंने कहा कि यह मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 6100 5जी चिपसेट पर चलता है। इसमें 16 जीबी तक डायनामिक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। स्टाइल बढ़ाने के लिए इसमें एस-कर्व ग्रेडिएंट डिजाइन है जबकि 7.89 मिमी अल्ट्रा-स्लिम बॉडी इसे स्लीक और मॉडर्न रूप देती है।
रियलमी 11 एक्स 5 जी दो बेहतरीन रंगों पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स 6 जीबी 128 जीबी एवं 8 जीबी 128 जीबी में आता है। इस दौरान रियलमी ने चार अत्याधुनिक उत्पादों रियलमी 11 5जी, रियलमी 11 एक्स 5जी, रियलमी बड्स एयर 5 और रियलमी बड्स एयर 5 प्रो के लॉन्च की घोषणा की। इन अत्याधुनिक डिवाइसेज में उन्नत विशेषताओं और सहज डिजाइन का शानदार मिश्रण है, जो आपके अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए बनायी गई हैं।