आने वाले वर्षों में यह विद्यालय जिले के लिए उत्तमोत्तम शिक्षा का केन्द्र बनेगा: डाॅ. नीरा
कोडरमा। राज इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डाॅ. नीरा यादव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ. राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। वहीं शिक्षिका शिवानी भारती ने अतिथियों का परिचय कराया तथा मंच का संचालन पूजा एवं श्रेया ने किया। वहीं विद्यालय के चेयरमैन राम लखन सिंह, डायरेक्टर सम्पा सिंह, सचिव राजा सिद्धार्थ सिंह ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं शाॅल देकर सम्मानित किया। जिनके स्वागत में बच्चों ने मिलिट्री बैंड के साथ अतिथियों की आगवानी की और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं मुख्य अतिथि ने एक शिक्षक की भूमिका निभाते हुए अपने वक्तव्य में कई ज्ञानवर्धक बातें बच्चों को बताई और विद्यालय की गतिविधियों तथा शिक्षकों और बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था बहुत ही अच्छी है तथा आने वाले वर्षों में यह विद्यालय जिले के लिए उत्तमोत्तम शिक्षा का केन्द्र बनेगा। उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यालय की डायरेक्टर सम्पा सिंह ने डाॅ. सर्वोपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कई महत्वपूर्ण बातें बतायी और कहा कि शिक्षा वह हथियार है, जिससे मनुष्य पूरे विश्व पर विजय प्राप्त कर सकता है। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य निखर कुमार ने किया और सबों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now