कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि प्रथम राउंड समाप्त होने के उपरांत द्वितीय राउड जिले में 11 से 16 सितंबर तक मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान संचालित किया जायेगा। इसके तहत 0-5 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाएं को छूटे हुए टीके की खुराक दिया जाना है। अभियान की सफलता को लेकर जरूरी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मिशन इंद्रधनुष के सफल क्रियान्वयन के लिए घर घर सर्वे कर ड्यू लिस्ट एवं सर्वे रजिस्टर का पुनरीक्षण कई प्रखंड में किये जा चुके हैं एवं अन्य प्रखंडो में भी 2 दिनों के भीतर सम्पन्न हो जाएगा। बैठक में अभियान की सफलता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं उपायुक्त द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि टीकाकरण के पश्चात एएनएम द्वारा वैक्सीनेशन कार्ड में टीकाकरण का डयू डेट अवश्य भरा जाए, जिससे बच्चों के परिजनों को आसानी हो कि अगला टीका पड़ने की तिथि क्या है। कई पेरेंट्स को मालूम ही नहीं होता है की उनके बच्चों को अगला टीका कब दिया जाएगा, जिस कारण कई बार बच्चों का टीकाकरण छूट जाते हैं। वहीं उन्हों कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिले के सभी बीडीओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now