कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बुधवार को सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई, बैठक के दौरान मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण की समीक्षा करते हुए,11 सितंबर से 16 सितंबर तक द्वितीय चरण के तहत होने वाले टीकाकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन इंद्रधनुष को एक अभियान के रूप में लें और टीकाकरण से छूटे हुए शून्य से 5 वर्ष आयु वाले बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करें, डीसी ने कहा कि वैक्सिनेशन कार्ड में टीकाकरण का ड्यू डेट अवश्य भरें, ताकि नागरिकों को पता रहे कि अगला टीकाकरण कब करवाना है।
सभी प्रखण्डों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टीकाकरण का मोनेटरिंग करने, जनवरी 2023 में जिन बच्चों को मिजिल्स और रूबेला का पहला टिका पड़ चुका है अथवा टीकाकरण से वंचित बच्चों को पोलियो का टीका दिलवाने, आपस मे समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने आदि का निर्देश दिया, इसके अलावे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की चर्चा करते हुए 20 सितंबर को एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी व निजी विधालयों के बच्चों को दवा खिलाने आदि का निर्देश दिया गया।मौके पर डीसी के अलावे सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, डीपीएम महेश कुमार, प्रखण्डों के बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि मौजूद थे।