झरिया।मारवाड़ी विद्यालय झरिया में बुधवार को गोकुल का नजारा दिखा, जहां एक नहीं दर्जनों बाल कृष्णों ने अपनी मनभावनी अदाओं से मौजूद लोगों का मन मोह लिया।मौका था जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मारवाड़ी विद्यालय परिसर में आयोजित बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान कृष्ण एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात बालकृष्ण का रूप बने बच्चों ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। मैया मोरी मैं नहीं माखन खा,,,यो, छोटी छोटी गईया, छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल,, जैसे भक्ति गीतों को प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी।
प्रतियोगिता में विद्या कुमारी ने प्रथम , जयदीप दत्त ने दूसरा स्थान एवं श्रेयांश यादव ने तीसरा स्थान प्रतियोगिता में प्राप्त किया।विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण भोजगरिया,सं सचिव महेश जलूका, अनूप लिल्हा, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अजय अग्रवाल , प्रधानाध्यापिका सपना सिन्हा ने विजयी एवं अन्यघ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता का संचालन शिक्षिका रेखा पोद्दार ने किया।
मौके पर प्रधानाध्यापक एम मिश्रा, सह प्रभारी मनोज रवानी, माधवी वर्मा ,प्रीति केसरी ,पूनम कुमारी ,मल्लिका दत्ता, कविता गुप्ता, संजीत जायसवाल सहित प्रतिभागी छात्र एवं अभिभावक गण मौजूद थे।