पलामू। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर ने मंगलवार को हुसैनाबाद क्षेत्र का दौरा कर मनरेगा, पंचायती राज और अन्य ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं की हकीकत जानने की कोशिश की। झरगड़ा पंचायत से जांच की शुरुआत कर संयुक्त सचिव ने आधा दर्जन पंचायत में योजनाओं की जांच की। उन्होंने कहा कि जिन्हें आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए था उन्हें नहीं मिला। उन्होंने बीडीओ को लाभुकों की वेटिंग लिस्ट बनाने का निर्देश दिया।
जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू की शिकायतों को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय तक जाने के लिए जब सड़क ही काफी जर्जर है तब अन्य विकास की समीक्षा बेकार है। उन्होंने कूप स्वीकृति के लिए पहल करने की बात कही। झरगड़ा में मौसमी बेगम का प्लास्टिक से ढका फूस वाला घर, मानखाप में हरि यादव का घर, पथरा के अंबेडकर टोला की सड़क आदि का संयुक्त सचिव ने गहनता से जानकारी ली। झरगड़ा पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया।
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने संयुक्त सचिव को बताया कि जल स्तर नीचे नहीं है। यदि कुंआ बनवाया जाये तो किसान अपनी फसल बचा सकते हैं। रोड बनवाना भी बहुत जरूरी है। सचिव ने कहा कि इसके बारे में वे उपायुक्त और राज्य स्तर पर भी बात करेंगी। उन्होंने बीडीओ को कहा कि 22 पंचायत है कम से कम 5 पंचायत का तो दौरा करें।
इस मौके पर प्रमुख राजकुमारी देवी, बीडीओ, पंचायत सेवक, कई मुखिया और अधिकारी मौजूद थे।