WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झरिया।झरिया थाना क्षेत्र बस्ताकोला पंचायत भवन के समीप शुक्रवार की देर रात हाइवा से बालू गिराने के दौरान डाला 11 हजार वोल्ट के करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गया।करंट प्रवाहित तार टुटकर पास खड़े होकर बालू गिरवा रहे कामदेव यादव पर गिर गया।जहां उसकी मौत हो गई।वहां मौजूद स्थानीय लोग सहित भाजपा नेता रिंकू शर्मा वहां पहुंच बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को यह सूचना दी।बिजली काटे जाने के बाद इनलोगों ने कामदेव को उठाकर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने कामदेव को मृत घोषित कर दिया।
कामदेव ठाकुरकुली धनबाद का रहनेवाला बताया जाता है।वह हाइवा के साथ यहां बालू गिराने आया था।घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस वहां पहुंच हाइवा को जब्त कर लिया।वहीं शनिवार को बिजली विभाग ने मिस्त्री भेजकर टुटे हुए तार को जोड़ क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति शुरू हुई ।