पश्चिमी सिंहभूम। जन्माष्टमी मेला देखकर लौट रही एक महिला पर एक युवक ने जानलेवा हमला किया। महिला को घायलावस्था में चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया गया। इस हमले में महिला का सिर फट गया है और हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों में भी चोटें आईं हैं।
जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम सरस्वती नाग है। वह चक्रधरपुर के पंप रोड में रहती है। सरस्वती नाग ने शनिवार को बताया कि वह परिवार के साथ जन्माष्टमी मेला देखकर शुक्रवार रात लौट रही थी। इसी दौरान पश्चिम रेलवे केबिन के पास बनालता गांव निवासी चितरंजन प्रधान उसके पास आया और रेल पटरी पर उसे पटक-पटक कर लात घूंसों से मारने लगा। महिला के सिर को पकड़कर पटरी के खम्भे में भी मारा। मारपीट से महिला बदहवास हो गयी। साथ में मौजूद दो महिला और बच्चे भी सहम गए।
इस बीच चितरंजन प्रधान महिला को जान से मारने के लिए धारदार चाकू निकालकर उसपर वार करने की कोशिश करने लगा। वहां से गुजर रहे युवकों ने चितरंजन प्रधान को पकड़ लिया और किसी तरह महिला की जान बचायी। इसके बाद महिला को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेज दिया।
महिला ने कहा कि चितरंजन प्रधान उसकी कई दिनों से पीछा कर परेशान रहा था। उसने चक्रधरपुर थाने में शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने चितरंजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय उससे बांड लिखवाकर छोड़ दिया गया। चितरंजन प्रधान पंप रोड के ही एक कुरियर कंपनी में कुरियर बॉय का काम करता है। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now