कोडरमा। वन प्रक्षेत्र अंतर्गत लोकाई (इंदरवा) में ब्लू स्टोन खदान में रविवार को वन विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। जहां वन्य प्राणी आश्रयणी के डीएफओ अवनीश चैधरी, कोडरमा डीएफओ सूरज कुमार सिंह एवं एसडीओ संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में दर्जनों जेसीबी के द्वारा कई ब्लू स्टोन खदान को ध्वस्त किया गया है। जिले में जहां अभ्रक को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। कई वाहन वन विभाग व पुलिस ने जप्त लिया। अब ब्लू स्टोन खदान के छापामारी के बाद यहां के लोगों के रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। पिछले कई दिनों से अभ्रख, ब्लू स्टोन व ब्लैक स्टोन मालिकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं इन कार्रवाई के बाद यहां के मजदूर वर्ग के लोगों पर काफी असर देखने को मिला है। उन्हें रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है।
वन प्रक्षेत्र में अवेध रूप से खनिज उत्खनन न करें: डीएफओ
वहीं डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि वन प्रक्षेत्र में अवेध रूप से खनिज उत्खनन करने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जायेगी।
पूरे खनन क्षेत्र पर की गयी कार्रवाई: एसडीओ
वहीं एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने कहा कि ब्लू स्टोन के अवैध रूप से उत्खनन के खिलाफ इस तरह की छापेमारी अभियान नियमित रूप से आगे भी जारी रहेगा और खनिज का अवैध रूप से खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि ब्लूस्टोन के अवैध रूप से उत्खनन को लेकर इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई में पूरे खनन क्षेत्र को ध्वस्त किया गया है। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है, जिसपर कार्रवाई नहीं किया गया है। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, डीटीओ विजय कुमार सोनी, नगर प्रशासक झुमरीतिलैया, नगर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, सभी सीओ, रेंजर रामबाबू कुमार, कोडरमा थाना द्वारिका राम, इंस्पेक्टर रामनारायण ठाकुर, अवधेश सिंह, निरंजन उरांव समेत सैकड़ों पुलिस बल के जवान मौजूद थे।